Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : टीम इंडिया के साथ कभी नहीं हुआ ऐसा, ओबेद मैकॉय ने कर दिया

IND vs WI : टीम इंडिया के साथ कभी नहीं हुआ ऐसा, ओबेद मैकॉय ने कर दिया

IND vs WI : वेस्टइंडीज के घातक तेज गेंदबज ओबेद मैकॉय (Obaid McCoy) ने ऐसा खेल दिखाया कि हर कोई ताज्जुब में रह गया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 02, 2022 14:13 IST, Updated : Aug 02, 2022 14:13 IST
Obed McCoy
Image Source : AP Obed McCoy

Highlights

  • ओबेद मैकॉय ने भारत के खिलाफ पहली बार लिए एक टी20 में सबसे ज्यादा विकेट
  • टेस्ट में एजाज पटेल ने केवल 119 रन देकर सभी दस खिलाड़ियों को किया था आउट
  • वन डे में मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 30 रन देकर सात खिलाड़ियों को किया था आउट

IND vs WI Obaid McCoy : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को मिली हार का सबसे बड़ा कारण वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय रहे। जिन्होंने केवल 17 रन देकर छह विकेट अपनी झोली में डाल लिए। इससे पहले कभी नहीं हुआ था कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ किसी गेंदबाज ने छह विकेट लिए हों। इतना ही नहीं, ओबेद मैकॉय अब टी20 इंटरनेशनल एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। पहले वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। 

दूसरे टी20 मैच में ओबेद मैकॉय ने की घातक गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के घातक तेज गेंदबज ओबेद मैकॉय ने ऐसा खेल दिखाया कि हर कोई ताज्जुब में रह गया। उन्होंने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर आउट किया और इसके बाद एक के बाद एक पांच विकेट और झटक लिए। ओबेद मैकॉय की बात करें तो इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कीमो पॉल थे, जिन्होंने 15 रन देकर पांच विकेट लिए थे, लेकिन अब उनकी जगह पर ओबेद मैकॉय आ गए हैं। भारत के खिलाफ टी20 की एक पारी में पहली बार पांच से ज्यादा विकेट लिए गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने साल 2021 में भारत के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। लेकिन अब ओबैद मैकॉय ने महज 17 रन देकर छह विकेट झटक लिए हैं। 

ये हैं भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन
भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो टेस्ट में ये रिकॉड्र एजाज पटेल के नाम पर हैं, जिन्होंने 119 रन देकर पूरे दस के दस विकेट अपने नाम कर लिए थे। वहीं वन डे में ये कीर्तिमान श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम पर है, जिन्होंने 30 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे।  और अब टी20 में ओबेद मैकॉय ने 17 रन देकर छह विकेट ले लिए हैं। ओबेद मैकॉय ने टीम इंडिया को जो शुरुआती झटके दिए उसके  बाद टीम इंडिया कभी इससे उबर ही नहीं पाई और यही कारण रहा कि स्कोर भी ज्यादा बड़ा नहीं बना और भारतीय टीम हार गई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement