Highlights
- कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का आखिरी ओवर आवेश खान से कराया
- भुवनेश्वर कुमार ने किए केवल दो ही ओवर, आखिरी ओवर नहीं मिला
- आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही खत्म हो गया था मैच
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारतीय टीम दूसरा मैच पांच विकेट से हार गई है। हालांकि अभी तीन मैच और खेले जाने बाकी हैं और सीरीज कोई भी टीम अपने नाम कर सकती है। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 138 रनों का छोटा सा ही स्कोर बनाया था, लेकिन इसके बाद भी 19वें ओवर तक टीम इंडिया मैच में रही, लेकिन आखिरी ओवर में मैच खत्म हो गया और भारतीय टीम हार गई। आखिरी ओवर में आवेश खान ने काफी खराब गेंदबाजी की और पहली दो गेंदों में ही मैच खत्म हो गया। हालांकि आखिरी ओवर को लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जो फैसला किया, उस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
आखिरी 12 गेंदों पर वेस्टइंडीज को चाहिए थे 16 रन
भारतीय टीम ने 138 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए 139 रन बनाने थे। जब 18 ओवर खत्म हुए तब तक वेस्टइंडीज की टीम को 12 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी। 19वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह। उन्होंने इस ओवर में केवल छह रन दिए और रॉवमेन पॉवेल का विकेट भी अपने नाम कर लिया। यानी मैच अभी भी भारत की पकड़ में था। आखिरी ओवर लेकर आए आवेश खान। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल डाली। इसके बाद अगली गेंद फ्री हिट थी। जिस पर डेवन थॉमस ने छक्का मार दिया। मैच यहीं से भारत के हाथ से निकल गया। अभी पांच और गेंदें बाकी थी, लेकिन अगली गेंद पर थॉमस ने चौका मारा और मैच अपनी टीम को जिता दिया।
रोहित शर्मा ने बताया, आखिरी ओवर क्यों आवेश खान को दिया
आखिरी ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान को तब दिया, जब भुवनेश्वर कुमार के भी ओवर बाकी थे। भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले केवल दो ही ओवर डाले थे और 12 रन दिए थे। ये बात सही है कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन भारत के पास सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवी ही हैं। ऐसी स्थिति में कई बार भुवनेश्वर कुमार अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं, लेकिन कप्तान ने कुछ और ही सोच रखा था। मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वे 20वां ओवर आवेश खान को देना चाहते थे, भले उनके पास भुवी थे। बोले कि अगर आप अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मौका नहीं देंगे तो वे निखर नहीं पाएंगे। उन्होंने आईपीएल में कई बार ऐसा किया है। हालांकि इस बार रोहित शर्मा का दांव उल्टा पड़ा और मैच भारत के हाथ से निकल गया।