भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 187 रन बनाने थे। वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी कोशिश की कि जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिए जाएं, लेकिन टीम 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी और इस तरह से भारत ने आठ रन ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच आखिरी गेंद पर ही खत्म हुआ। लगातार मैच इधर उधर होता रहा, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वां और हर्षल पटेल ने 20 ओवर डालकर मैच भारत के नाम कर दिया। भारतीय टीम ने इसके साथ ही टी20 सीरीज 2.0 से जीत ली है। सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता में ही 20 फरवरी को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : IND vs WI : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, बड़ा कीर्तिमान रचने से चूके
वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। हालांकि इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने संभाला। इन दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, लेकिन इस बीच रवि बिश्नोई ने किंग को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए पॉवेल ने पूरन का पूरा साथ दिया और टीम को स्कोर पहले 100 रन और उसके बाद 150 के भी पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाज आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी मैच के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद को बाहर भेजने के प्रयास में रवि बिश्नोई को अपना कैच थमा बैठे। तब वेस्टइंडीज को नौ गेंद पर जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी कर ज्यादा रन नहीं बनने दिए।
यह भी पढ़ें :IPL ऑक्शन में नहीं बिकने पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने कह दी ये बड़ी बात
इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली और रिषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए, वहीं रिषभ पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। विराट कोहली और रिषभ पंत ने न केवल रन बराबर बनाए, बल्कि सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया। रिषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी भी हुई। वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया।
यह भी पढ़ें : यश ढुल बोले, टीम जिस नंबर पर चाहेगी वहां बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह तैयार
आज के मैच में विराट कोहली ने शानदार टाइमिंग का शानदार नमूना पेश करके स्पिनर अकील हुसैन पर दो चौकों से शुरुआत की और इसके बाद जेसने होल्डर पर कवर में खूबसूरत चौका जड़ा। रोमेरियो शेफर्ड का स्वागत भी उन्होंने दो चौकों से किया। रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। हालांकि रोहित शर्मा जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और ऑफ स्पिनर चेज के पहले शिकार बने। ब्रैंडन किंग ने इस बार कैच लेने में गलती नहीं की। सूर्यकुमार यादव को आठ रन पर अपनी ही गेंद पर कैच करने वाले चेज ने विराट कोहली को टर्न पर गच्चा देकर बोल्ड किया। विराट कोहली ने हालांकि इससे पहले इसी ओवर में लांग ऑन पर छक्का लगाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 30वां अर्धशतक पूरा कर लिया था।