Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : पहले टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

IND vs WI : पहले टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

केएल राहुल और अक्षर पटेल तो पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थे, वहीं अब वॉशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 15, 2022 16:38 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India

India vs West Indies 1st T20 Match Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। टीम इंडिया के लिए इससे पहले ये मुश्किल हुई कि कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। वन डे सीरीज में कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, इसलिए वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल तो पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थे, वहीं अब वॉशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इनकी जगह कुछ और खिलाड़ियों को टीम में शामिल ​किया जाएगा। हालां​कि भारतीय टीम इससे पहले वन डे सीरीज जीत चुकी है, इसलिए उनके हौसले बुलंद हैं। 

यह भी पढ़ें : IND vs WI : T20 सीरीज में होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली में जंग

पहले मैच में जहां तक प्लेइंग इलेवन का सवाल है तो केएल राहुल की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी के लिए कौन उतरेगा, ये बड़ा सवाल है। हालां​कि भारत के पास इसके लिए दो ऑप्शन हैं, पहले तो ईशान किशन और दूसरे रुतुराज गायकवाड़। हो सकता है कि पहले मैच में रुतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठना पड़े और ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आएं। तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली होंगे, इसमें शक नहीं होना चाहिए। चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव, पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे। इसके बाद छठे नंबर पर विकेट कीपर रिषभ पंत का नंबर आएगा। सातवें नंबर पर दीपक हुड्डा के खेलने की संभावना है, वहीं नंबर आठ के लिए भारत के पास दो ऑप्शन हैं। दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर। 

यह भी पढ़ें :   सुरेश रैना दूसरी बार आईपीएल नहीं खेलेंगे, जानिए उनके अब तक के आंकड़े

दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर दोनों खेलें इसकी संभावना कम है, यानी एक को ही मौका मिल सकता है। ऐसे में दीपक चाहर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर आएगा। इसके बाद स्पिनर के तौर पर दो ऑप्शन हैं। टीम में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई दोनों हैं। लेकिन चुंकि युजवेंद्र चहल के पास लंबा अनुभव है, इसलिए उनके खेलने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। हो सकता है कि रवि बिश्नोई को कुछ दिन और टीम के साथ रहने और सीखने का मौका मिले, उसके बाद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनें। हालांकि जब मैच शुरू होगा, उसके पहले जब टॉस होगा, तभी कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। 

पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement