Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, हार्दिक कर देंगे इग्नोर!

IPL में प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, हार्दिक कर देंगे इग्नोर!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: July 02, 2023 13:19 IST
Hardik Pandya, Shivam Dube- India TV Hindi
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज जुलाई में खेली जाएगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन टी20 टीम का अभी ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि नए चीफ सेलेक्टर के चुने जाने के बाद टी20 टीम का ऐलान किया जाएगा। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया खेल सकती है। ऐसे में सेलेक्शन में हार्दिक की भी मजूरी ली जाएगी। ऐसे में हार्दिक के हाथों में एक खिलाड़ी की किस्मत है।

इस खिलाड़ी की किस्मत हार्दिक के हाथों

वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले टी20 सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस सीरीज के लिए उन खिलाड़ियों को मौके मिलने की ज्यादा उम्मीद है जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने आईपीएल में तो शानदार प्रदर्शन किया मगर उसे इस दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका मिलने की काफी कम उम्मीद है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं। दुबे ने इस साल के आईपीएल में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम फाइनल मैच जीतने में भी काफी मदद की थी। 

टीम में मौका मिलना मुश्किल

दुबे ने इस साल के आईपीएल में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन उन्हें लेकर कोई बातें नहीं की जा रही है कि वह टीम इंडिया में आ सकते हैं। वहीं आईपीएल में इस साल अच्छे प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को लेकर काफी बातें की जा रही है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। दुबे ने इस साल आईपीएल में 16 मैचों में 38.00 की औसत से 418 रन बनाए। ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने आईपीएल में किसी सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हो। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 35 छक्के लगाए। 

दुबे ने इस साल खुद को बतौर फीनिशर साबित किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पांड्या और टीम सेलेक्शन उन्हें मौका देते हैं या नहीं क्योंकि टीम इंडिया साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से प्लान कर रही है। 2022 के वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से बीसीसीआई टी20 में एक नए रोड मैप के साथ काम कर रही है। जहां युवा खिलाड़ियों को काफी मौका दिया जा रहा है। ऐसे में दुबे के पास टीम इंडिया में वापसी करने का यह एक अच्छा मौका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement