भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे और टेस्ट टीम के ऐलान किए जाने के बाद अब टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर टी20 मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं टीम के कई सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर से टी20 से बाहर हैं। लेकिन इस टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है जिसने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इस खिलाड़ी ने कहीं न कहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को आईपीएल का खिताब भी जिताया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रुतुराज गायकवाड़ हैं।
एमएस धोनी के चहेते खिलाड़ी को किया गया बाहर
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की पहली पसंद माने जाने वाले रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में मौका नहीं दिया गया है। गायकवाड़ को टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद ये सावल खड़े किए जाने लगे हैं कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम में मौका क्यों नहीं मिल सका है। गायकवाड़ ने इस साल 16 मैचों में 42.12 की औसत से 590 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 147.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी की है। फैंस के अनुसार ईशान किशन की जगह गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका मिल सकता था। आखिरी बार जब टीम इंडिया ने टी20 मैच खेला था तब गायकवाड़ स्क्वॉड का हिस्सा थे।
चैंपियन टीम का एक भी खिलाड़ी टीम में नहीं
आईपीएल 2023 का खिताब इस साल चैन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था। धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से चैंपियन बनने वाली टीम के एक भी खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में फैंस इस बात से हैरान हैं कि भला आईपीएल का आयोजन ही क्यों किया जाता है जब चैंपियन टीम का ही कोई खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल न सके। रुतुराज गायकवाड़ के अलावा इस टीम में शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को मौका मिल सकता था। आवेश खान का बेहद खराब सीजन होने के बाद भी उन्हें टीम में मौका मिला, लेकिन 25 विकेट लेने के बाद भी देशपांडे टीम में जगह नहीं बना सके। इन सब ने फैंस को निराश कर दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।