भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 03 अगस्त से खेला जाएगा। टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ इस टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम को इस सीरीज में अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तो इन युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसी बीच भारत के दो खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान रिकॉर्ड बना सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ 20 छक्के लगाने की जरूरत है।
इन दो खिलाड़ियों के पास है मौका
वनडे सीरीज में कमाल करने के बाद टीम इंडिया टी20 में अब अपना जलवा दिखाने को तैयार नजर आ रही है। इसी बीच सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के पास इस सीरीज के दौरान छक्को के मामले में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। आपको बता दे कि ईशान किशन ने टी20 क्रिकेट में कुल 185 छक्के लगाए हैं। ऐसे में अगर वह इस सीरीज के पांच मैचों के दौरान 15 छक्के जड़ देते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। ईशान किशन के पास इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को हासिल करने का मौका है। लेकिन उन्हें ये हासिल करने में काफी दिक्कत हो सकती है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 74वें बल्लेबाज बनेंगे।
नंबर 1 बन सकते हैं सूर्या
ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका है। सूर्या इस सीरीज के पांच मुकाबलों में अगर सिर्फ पांच छक्के लगा देते हैं वह इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सूर्या ने इस साल 6 मैचों में कुल 16 छक्के लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर पुर्तगाल के कुलदीप 20 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं। सूर्या 5 छक्के लगाते ही 21 छक्कों पर पहुंच जाएंगे। सूर्यकुमार यादव अपनी लंबी हिट के लिए जाने जाते हैं। फैंस को उम्मीद भी होगी कि सूर्या इस सीरीज में कुछ कमाल करे। आपको बता दें कि वे इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।