Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: नॉटआउट थे शुभमन गिल, अंपायर ने कर दिया बड़ा खेल

IND vs WI: नॉटआउट थे शुभमन गिल, अंपायर ने कर दिया बड़ा खेल

शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में नॉटआउट थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। वहीं उन्होंने इसके लिए रिव्यू भी नहीं लिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 13, 2023 21:06 IST, Updated : Aug 13, 2023 21:06 IST
Shubman Gill
Image Source : AP शुभमन गिल

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन इस दौरान अंपायर ने शुभमन गिल के साथ एक बड़ा खेल कर दिया।

नॉटआउट शुभमन को दिया गया आउट

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से फैंस को इस मुकाबले में बड़ी उम्मीद थी। उन्हें लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एक बड़ा पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। जायसवाल इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं गिल 9 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल इस मैच में नॉटआउट थे। फिर भी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में तीसरे ओवर में आउट हुए। अकील होसिन ने उन्हें LBW आउट किया, लेकिन वह आउट नहीं थे। गेंद पूरी तरह से विकटों को मिस कर रही थी। लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। हालांकि गिल अंपायर के इस फैसले का रिव्यू कर सकते थे, मगर उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। दूसरी छोर पर उस वक्त उनके साथ खड़े सूर्यकुमार यादव ने भी उन्हें रिव्यू न लेने का इशारा किया।

कैसा रहा अब तक मैच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले के बारे में बात करें तो टीम इंडिया ने 10 ओवर तक तीन विकेट गंवा दिए हैं, वहीं उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 86 रन भी दर्ज कर लिया है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले के बारे में पल-पल का अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

India vs West Indies 5th T20I Live Update

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 से पहले खतरे में आई खिलाड़ियों की सुरक्षा, बोर्ड पर उठे बड़े सवाल

क्रिकेट में भी खिलाड़ियों को मिलेगा रेड कार्ड, इस टूनामेंट से होगी बड़ी शुरुआत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement