Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गिल-जायसवाल ने तोड़ा बाबर-रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय ओपनर्स का दुनिया पर हुआ राज

गिल-जायसवाल ने तोड़ा बाबर-रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय ओपनर्स का दुनिया पर हुआ राज

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में जमकर रन कूटे।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Aug 13, 2023 12:30 IST, Updated : Aug 13, 2023 12:30 IST
Shubman Gill Babar Azam
Image Source : TWITTER गिल-जायसवाल ने तोड़ा बाबर-रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 9 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। चौथे टी20 में शुभमन गिल ने 77 रन और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन बनाए। इन्हीं दो खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने चौथे टी20 में जीत हासिल की। जायसवाल और गिल की जोड़ी ने चौथे टी20 में अपनी बड़ी साझेदारी के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जायसवाल और गिल ने बनाया रिकॉर्ड

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने चौथे टी20 में पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। ऐसा करते ही एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया। जब इस जोड़ी ने पीछा करते हुए 158 का आंकड़ा पार किया, तो उन्होंने पाकिस्तानी जोड़ी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड था। उन्होंने दिसंबर 2021 में विंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 158 रन बनाए जब पाकिस्तान ने 20 ओवर में 208 रनों का पीछा किया।    

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा ओपनिंग स्टैंड:

1. यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल- 165 रन

2. बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान- 158 रन

3. केविन ओ'ब्रायन-पॉल स्टर्लिंग- 154 रन

4. क्विंटन डी कॉक-रीजा हेंड्रिक्स- 152 रन

5. मार्टिन गुप्टिल-कॉलिन मुनरो- 136 रन

ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

टी20 इंटरनेशनल मैचों में ये भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। जायसवाल-गिल ने रोहित शर्मा और शिखर धवन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। रोहित-धवन ने टी20 में 160 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। 

T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां: 

दीपक हुड्डा-संजू सैमसन: 176 रन 

केएल राहुल-रोहित शर्मा: 165 रन
शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल-165 रन
शिखर धवन-रोहित शर्मा- 160 रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement