IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बात करें टेस्ट सीरीज के बारे में तो टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। उन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे रोहित वनडे सीरीज में भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे सकेंगे।
दोनों सीरीज में प्लेइंग 11 से बाहर रहेगा ये खिलाड़ी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान तीन मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। रोहित शर्मा इस सीरीज में एक खिलाड़ी को मौका नहीं दे पाएंगे। ये खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ हैं। रुतुराज गायकवाड़ को रोहित शर्मा न तो टेस्ट सीरीज में मौका दे पाए अब वह उन्हें वनडे सीरीज में भी प्लेइंग 11 से बाहर रख सकते हैं।
रोहित को लेना है फैसला
वनडे सीरीज में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा इस सीरीज में पूरी तरह से कमजोर वेस्टइंडीज को डोमिनेट करना चाहेंगे। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो एक ही शैली के हैं। रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल एक जैसे ही खिलाड़ी हैं। दोनों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। वहीं इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन गिल टीम इंडिया के प्लान का मुख्य हिस्सा हैं। ऐसे में रोहित शर्मा शुभमन को ही मौका देना चाहेंगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो रुतुराज गायकवाड़ की प्लेइंग 11 में एंट्री काफी मुश्किल ही है।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, रवींद्र जडेजा और उमरान मलिक