IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने आसानी से 5 विकेट से जीत लिया था। दूसरे मैच के टॉस के वक्त खबर मिली कि टीम के कप्तन रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रेस्ट पर रहेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस फैसले से हालांकि क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं।
रोहित-विराट ने किया फैंस को हैरान
रोहित-विराट दूसरे वनडे में रेस्ट पर हैं। वहीं उनकी जगह कई युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है। क्रिकेट फैंस इस फैसले से काफी हैरान हैं और टीम इंडिया की वर्ल्ड कप तैयारियों पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्विटर पर लोग मैनेजमेंट के इस फैसले पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। फैंस का मानना है कि पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही टीम इंडिया अब भी तैयारियों को हल्के में ही ले रही है।
टीम से क्यों बाहर हैं रोहित-विराट?
वर्ल्ड कप की टीम का चयन 5 सितंबर तक होना है। उससे पहले सिर्फ तीन वनडे ही टीम इंडिया को खेलने थे। एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ पहला मैच होगा। इन तीन मैचों में भी अगर रोहित और विराट नहीं खेल रहे हैं तो टीम इंडिया की क्या प्लानिंग यह फिलहाल समझ से परे है। टॉस के समय हार्दिक पांड्या ने बताया कि, रोहित और विराट लगातार क्रिकेट कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ सवालों के जवाब हमें ढूंढने हैं। तो इसलिए इन दोनों को इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया है। तीसरे वनडे में वह फ्रेश नजर आ सकते हैं। पिछले मैच को लेकर हार्दिक ने कहा कि गेंदबाजी अच्छी हुई थी और हमारी कैचिंग भी अच्छी थी। हालांकि, हमें पांच विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। इसलिए कुछ जगहों पर सुधार की जरूरत है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, एलिक अथानाजे, शाय होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।