IND vs WI 3rd ODI Playing XI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और सीरीज बराबरी पर है। यानी जो टीम आखिरी मुकाबला जीतेगी, सीरीज पर उसी का कब्जा हो जाएगा। ध्यान रखिए ये वही वेस्टइंडीज की टीम है, जो इस बार के विश्व कप तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए आखिरी मैच का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन आखिरी मैच में भी वही खिलबाड़ होगा, जो पहले दो मैचों में हुआ या फिर टीम इंडिया जीत के लिए पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी, ये सवाल अपने आप में बहुत बड़ा है।
टीम इंडिया में बतौर कप्तान हो सकती है रोहित शर्मा की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं, वहीं विराट कोहली की अपनी नंबर तीन की पोजीशन पर वापसी होती हुई नजर आ सकती है। भारतीय टीम इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज से 2006 में वनडे सीरीज हारी थी, जब स्कोर 4-1 रहा था, तब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे। अब फिर से सीरीज हार का खतरा राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ऐसा होना का कम से कम खतरा तो मंडरा ही रहा है। यानी टीम इंडिया 17 साल से वेस्टइंडीज से वन डे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में विश्व कप से पहले रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ कम से कम ऐसा दाग लेकर तो नहीं ही जाना चाहते होंगे।
ईशान किशन को मिल सकता है आराम, जयदेव उनादक को उमरान मलिक की जगह मौका संभव
रोहित शर्मा और शुभमन गिल फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। यानी ईशान किशन को हो सकता है कि बाहर बैठना पड़े। वैसे भी इशान किशन ने पहले दो मैचों में पारी का आगाज करते हुए लगातार दो अर्धशतक लगाकर खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर संजू सैमसन आ सकते है। सूर्यकुमार यादव को लगातार दो और संजू सैमसन को एक मौका मिला है, लेकिन दोनों इसका फायदा नहीं उठा पाए और एक चांस फिर मिल सकता है, जिसमें इन्हें बड़ी पाारी खेलनी होगी। पिछले मैच में कप्तान रहे हार्दिक पांड्या इस बार हो सकता है कि उपकप्तान के तौर पर नजर आएंगे और रवींद्र जडेजा की जगह तो पक्की है ही। साथ ही मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर के अलावा कुलदीप यादव भी खेलते हुए दिख सकते हैं। लेकिन हो सकता है कि उमरान मलिक की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिले। वैसे भी उमरान मलिक दो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि जयदेव उनादकट करीब दस साल बाद वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार।