Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : वन डे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, देखिए VIDEO

IND vs WI : वन डे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, देखिए VIDEO

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में दी गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 20, 2022 10:49 IST, Updated : Jul 20, 2022 17:17 IST
Team India in Trinidad
Image Source : VIDEO GRAB Team India in Trinidad

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से शुरू हो रही है वन डे सीरीज
  • शिखर धवन वन डे सीरीज में करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी
  • सीरीज के लिए टीम इंडिया त्रिनिदाद पहुंची, अब शुरू होगी प्रैक्टिस

IND vs WI : टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शुरू हो चुका है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ तीन वन डे और पांच टी20 मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम के हौसले इस वक्त बुलंद हैं। टीम इंडिया ने अभी हाल ही में इंग्लैंड केा उसी की जमीन पर वन डे और टी20 सीरीज में हराया है। इसके बाद उसका अगला मिशन वेस्टइंडीज है। भारतीय टीम आज सुबह त्रिनिदाद पहुंच चुकी है। टीम के पहुंचने का एक वीडियो भी बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

बीसीसीआई ने शेयर किया 30 सेकेंड का वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कई ​सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह आदि शामिल हैं। हालांकि टी20 सीरीज में सभी खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी करेंगे, केवल विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी करते हुए नजर आएंगे। इस बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के त्रिनिदाद पहुंचने का एक करीब 30 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। जिसमें सभी खिलाड़ी होटल में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी काफी मस्त अंदाज में एंट्री कर रहे हैं। अब आज शाम या फिर कल से भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए भी मैदान में उतर सकती है। क्योंकि पहला वन डे भी ज्यादा दूर नहीं है। 22 जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा। 

टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है वन डे सीरीज
टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज टूर आसान नहीं होने वाला। वन डे में अभी कुछ ही दिन पहले वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने हराया है, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जब भी अपने घर में खेलती है तो और भी मजबूत हो जाती है। साथ ही दिक्कत ये भी है कि सीरीज में भारत के बड़े बड़े खिलाड़ी इसमें नहीं खेल रहे हैं। न तो गेंदबाजी पूरी मजबूत नजर आती है और बल्लेबाजी में भी ये टीम बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन फिर भी टक्कर तो दी ही जा सकती है। सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी पर एक बार फिर नजर होने वाली है। इससे पहले शिखर धवन ने पिछले साल श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम की कमान संभाली थी, तब भी कई ​बड़े खिलाड़ी टीम में नहीं थे। तब उनकी कप्तानी मिलीजुली थी। शिखर धवन अब केवल वन डे क्रिकेट ही खेल रहे हैं, वे टी20 और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मैंबर नहीं है। न केवल कप्तानी से बल्कि उनकी बल्लेबाजी पर भी सभी नजर रहेगी। अभी इंग्लैंड के खिलाफ शिखर धवन वन डे में खेले थे, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए थे। 

Koo AppNext stop Caribbean

View attached media content

- Shubman Gill (@shubmangill) 19 July 2022

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail