भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 96 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद टीम की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन काफी हताश नजर आए और कहा कि 50 ओवरों के खेल में हमारी टीम को अभी कई तरह के सुधार की जरूरत है, जिसे हम जल्द से जल्द ठीक करना चाहेंगे।
नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड के चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा, ''हमारे लिए यह एक अच्छा मौका था लेकिन भारतीय टीम ने बढ़िया खेल दिखाया और उसके लिए भारतीय टीम को बधाई।''
यह भी पढ़ें- IND vs WI : टीम इंडिया ने 96 रनों से जीता मैच, वेस्टइंडीज का सफाया
इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की भी जमकर तारीफ कि जिन्होंने पूरे सीरीज में अच्छा खेल दिखाया। पूरन ने कहा, ''अल्जारी जोसेफ की गेंदबाजी निश्चित तौर पर काफी बढ़िया गेंदबाजी की है। यह हमारे लिए इस सीरीज एक सकारात्मक पक्ष रहा है। 50 ओवर के फॉर्मेट में हमें अपनी टीम पर अभी काफी काम करना होगा।''
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में श्रेयस अय्यर के 80 और ऋषभ पंत के 56 रनों की पारी की मदद से 265 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली ने शून्य पर आउट होकर बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड
इस दौरान गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव को भी दो-दो विकेट मिले। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा हेडन वाल्स और अल्जारी जोसेफ को भी दो-दो विकेट मिले जबकि ओडिएन स्मिथ और फेबियन एलन ने एक-एक विकेट लिए।