Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: भारत के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद हताश नजर आए निकोलस पूरन, बताया कहां हुई टीम से चूक

IND vs WI: भारत के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद हताश नजर आए निकोलस पूरन, बताया कहां हुई टीम से चूक

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में श्रेयस अय्यर के 80 और ऋषभ पंत के 56 रनों की पारी की मदद से 265 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 11, 2022 21:21 IST
IND vs WI, Nicholas Pooran, India vs West Indies, cricket, sports, IND vs WI, IND vs WI 3rd ODI, IND
Image Source : AP India vs West Indies, 3rd ODI Match 

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 96 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद टीम की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन काफी हताश नजर आए और कहा कि 50 ओवरों के खेल में हमारी टीम को अभी कई तरह के सुधार की जरूरत है, जिसे हम जल्द से जल्द ठीक करना चाहेंगे।

नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड के चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा, ''हमारे लिए यह एक अच्छा मौका था लेकिन भारतीय टीम ने बढ़िया खेल दिखाया और उसके लिए भारतीय टीम को बधाई।'' 

यह भी पढ़ें- IND vs WI : टीम इंडिया ने 96 रनों से जीता मैच, वेस्टइंडीज का सफाया

इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की भी जमकर तारीफ कि जिन्होंने पूरे सीरीज में अच्छा खेल दिखाया। पूरन ने कहा, ''अल्जारी जोसेफ की गेंदबाजी निश्चित तौर पर काफी बढ़िया गेंदबाजी की है। यह हमारे लिए इस सीरीज एक सकारात्मक पक्ष रहा है। 50 ओवर के फॉर्मेट में हमें अपनी टीम पर अभी काफी काम करना होगा।''

आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में श्रेयस अय्यर के 80 और ऋषभ पंत के 56 रनों की पारी की मदद से 265 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली ने शून्य पर आउट होकर बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

इस दौरान गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव को भी दो-दो विकेट मिले।  वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा हेडन वाल्स और अल्जारी जोसेफ को भी दो-दो विकेट मिले जबकि ओडिएन स्मिथ और फेबियन एलन ने एक-एक विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement