IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 141 रन और इनिंग से जीता था। ऐसे में भारतीय टीम के पास 1-0 की लीड है। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी, वहीं वेस्टइंडीज की टीम की नजरें इस मुकाबले को जीत सीरीज बराबर करने पर होगी। इस बीच भारत की ओर से मुकेश कुमार और वेस्टइंडीज की ओर से किर्क मैकेंजी ने डेब्यू किया है।
बिहार के खिलाड़ी को मिला डेब्यू करने का मौका
बिहार के गोपालगंज से संबंध रखने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय नेशनल टीम के सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका दिया है। अब कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने का मौका दे दिया है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने डेब्यू किया था। अब मुकेश कुमार को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिला है। मुकेश कुमार लगातार नए मुकाम को हासिल करते जा रहे हैं। वह एक ही दौरे पर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर सकते हैं। फर्स्ट क्लास टूर्नामेंटों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार की मेहनत अब रंग ला रही है।
दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल