Highlights
- भारत के इस दौरे पर वेस्टइंडीज तीन वनडे मैचों के अलावा इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी
- वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने केमार रोच, नक्रमाह बोनेर और ब्रेंडन किंग को टीम में शामिल किया गया है
- टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा
भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के इस दौरे पर वेस्टइंडीज तीन वनडे मैचों के अलावा इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। वेस्टइंडीज का भारत का यह दौरा 6 से 20 बीच फरवरी के बीच होगा और इसी दौरान दोनों सीरीज खेलेगी।
कप्तान कीरोन पोलार्ड की अगुआई में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने केमार रोच, नक्रमाह बोनेर और ब्रेंडन किंग को टीम में शामिल किया गया है। रोच वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए 92 वनडे मैचों में कुल 124 विकेट लिए हैं। वहीं बोनेर एक साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था जबकि ब्रेंडन किंग को इस फॉर्मेट में सिर्फ चार मैचों का अनुभव है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup Hockey: कोरिया से सेमीफाइनल में हारकर भारतीय महिला हॉकी टीम हुई खिताबी रेस से बाहर
वहीं भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को वेस्टइंडीज अपनी टीम की घोषणा कर सकती है।
वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। यह तीनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग के तहत खेली जाएगी। ऐसे में वेस्टइंडीज के पास मौका होगा कि सीरीज में अधिक से अधिक अंक जुटा कर साल 2023 में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करें।
यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: विराट कोहली नंबर 2 पर बरकरार, क्विंटन डी कॉक ने टॉप 5 में बनाई जगह
इसके अलावा टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी को होगा जबकि दूसरा 18 और तीसरा मैच 20 फरवरी खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), केमार रोच, नक्रमाह बोनर, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर