भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने पहले दिन के खेल के बाद 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में काफी शानदार शुरुआत करी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद शुभमन गिल और अचिंक्या रहाणे ने जल्द अपना विकेट गंवा दिया। अब सारी जिम्मेदारी एक बार फिर से विराट कोहली के कंधों पर आ गई। विराट ने यहां से टीम इंडिया की पारी को रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर संभाला। विराट कोहली इस वक्त 87 रन बनाकर खेल रहे हैं और इस मैच में अपने 76वें शतक के काफी करीब हैं। विराट कोहली के लिए यह मैच बेहद खास भी है।
विराट कोहली के लिए काफी खास है ये मैच
विराट कोहली टीम इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने सबसे बेहतरिन बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास है। आपको बता दें कि यह उनका 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है। विराट कोहली से पहले सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ये कारनामा कर सके हैं। वहीं विराट कोहली 500 मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने हैं। विराट कोहली ने जैसे ही इस मुकाबले में अपना अर्धशतक लगाया वह 500वें मैच में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। विराट के पास अब इस मैच में शतक लगाने का मौका है। फैंस को तो उम्मीद हैं ही कि विराट अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में शतक लगाएंगे। इसके अलावा विरोधी टीम का एक खिलाड़ी भी चाह रहा है कि विराट इस मैच में शतक लगाए।
विराट के बैटिंग की फैन है इस खिलाड़ी की मां
दरअसल विराट कोहली इस मैच में जब 5 रन बनाकर खेल रहे थे। तब उन्हें वेस्टइंडीज के विकेटकीपर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे मुकाबले में काफी कम दर्शक मैच देखने के लिए मैदान पर आ रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ी मैदान पर क्या बातें कर रहे हैं यह स्टंप माइक पर सुनाई दे रहा है। इसी बीच वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा ने विराट कोहली जो कहा वह स्टंप माइक ने कैद कर लिया। दरअसल जोशुआ दा सिल्वा ने मैच के दौरान कहा कि उनकी मां विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखने के लिए मैदान पर आई हैं। जोशुआ दा सिल्वा ने यह भी कहा कि विराट कोहली आप इस मैच में शतक बनाए में आपको शतक बनाता देखना चाहता हूं। जोशुआ दा सिल्वा के इन बातों से यह तो साफ हो गया है कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल लेवल पर क्या नाम कमा लिया है।