IND vs WI Test Series : टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। हालांकि अभी इसमें वक्त है, क्योंकि 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि जुलाई से पहले सप्ताह में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन इससे पहले होगा बड़ा काम, यानी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान। वैसे तो टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन पहले दो टेस्ट खेले जाएंगे, इसलिए इसके स्क्वाड का ऐलान भी पहले किया जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जो टीम खेली थी, उसमें कितने बदलाव होंगे। वैसे तो बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए बेस्ट टीम चुनी थी, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जो अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। साथ ही ये भी तय सा लग रहा है कि डब्ल्यूटीसी वाली टीम के कुछ ऐस खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे।
रोहित शर्मा ही करेंगे वेस्टइंडीज सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया भले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई हो, लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि रोहित शर्मा अगली सीरीज में कप्तानी न करें। माना जा रहा है कि अभी जो दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं, उसमें रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को हाल फिलहाल कोई टेस्ट नहीं खेलना है। सितंबर में वनडे फॉर्मेट पर वनडे एशिया कप होगा और इसके बाद वनडे विश्व कप भारत में ही होगा। इस साल के आखिरी में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी, उससे पहले बीसीसीआई अगले दो साल के लिए टेस्ट टीम और कप्तान के नाम पर विचार करके उसका ऐलान करेगी। लेकिन टीम में बदलाव होने की पूरी संभावना नजर आती है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद अब बदल जाएगी टेस्ट टीम इंडिया
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जो प्लेयर्स खेल रहे थे, उसमें ये अगली सीरीज में भी जो खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल का नाम तो करीब करीब पक्का है। वहीं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे भी अगली सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की जगह भी करीब करीब पक्की है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं नहीं मिली, ये खिलाड़ी इंग्लैंड गए और वापस आ गए, ऐसे में ये मान पाना कठिन है कि उन्हें बाहर किया जा जाएगा। ऐसा ही एक नाम और है, जो इशान किशन हैं, वे भी अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाएंगे। यानी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव का अब भारतीय टीम में वापसी कर पाना आसान नहीं होगा। वहीं जिन नए प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, उसमें मुकेश चौधरी और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है। वहीं अगर केएस भरत को बाहर किया जाता है तो एक नाम है, जो भारतीय टीम में एंट्री मार सकता है वो है उपेंद्र यादव। हालांकि उनके टीम में एंट्री को लेकर संशय है, इसके पत्ते तभी खुलेंगे, जब बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश चौधरी, यशस्वी जायसवाल, उपेंद्र यादव।