Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में हराकर रचा इतिहास, पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में हराकर रचा इतिहास, पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Jul 28, 2022 3:42 IST, Updated : Dec 15, 2022 15:41 IST
IND vs WI, india vs west indies
Image Source : AP IND vs WI

Highlights

  • भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता तीसरा वनडे
  • तीन मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप
  • शुभमन गिल अपने पहले शतक से दो रन से चूके

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश से प्रभावित तीसरा वनडे 119 रनों से जीत लिया है। भारत की तरफ से शुभमन गिल अपने शतक के करीब थे लेकिन बारिश के कारण सिर्फ दो रन से करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए। हालांकि उनके नाबाद 98 रन की पारी और फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में यहां डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 119 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। शिखर धवन की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने में सफल रही।

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीत

भारतीय टीम की यह कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीत रही। भारत अब किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बार द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने वाले देश बन गया है। इस मामले में उसने पाकिस्तान के जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली पांच में से चार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाएं 0-3 से गंवाई हैं। इस दौरान दो बार भारत जबकि एक बार पाकिस्तान और बांग्लादेश ने उसका सूपड़ा साफ किया।

शुभमन दो रन से शतक से चूक गए

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बारिश से बाधित मैच में शुभमन गिल के 98 रन की नाबाद पारी के दम पर 36 ओवर में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसके बाद बारिश के खलल के कारण मैच के ओवरों में कटौती की गई और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 35 ओवरों में 257 रन का लक्ष्य रखा गया। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक चार विकेट झटके तो वहीं शार्दुल और सिराज को दो-दो विकेट मिले। 

भारतीय गेंदबाज रहे हावी

मैच की बात करें तो शुभमन भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण पहली बार मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया। दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को यहीं तीन विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113 जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट), मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के दो-दो विकेट की धारदार गेंदबाजी के सामने 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवाए

वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवाए। टीम की ओर से ब्रेंडन किंग (42) और कप्तान निकोलस पूरन (42) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जबकि उसके चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही काइल मायर्स (00) और शेमार ब्रूक्स (00) के विकेट गंवा दिए जबकि टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था। सिराज ने मायर्स को अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड करने के बाद तीसरी गेंद पर ब्रूक्स को एलबीडबल्यू आउट किया। होप 33 गेंद में 22 रन बनाने के बाद चहल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में चूक गए और विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप कर दिया। किंग ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार तीन चौकों के साथ दबाव कम करने का प्रयास किया लेकिन अक्षर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। पूरन ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए दीपक हुड्डा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। वेस्टइंडीज के रनों का शतक 18वें ओवर में पूरा हुआ। कीसी कार्टी बेहद धीमी बल्लेबाजी करने के बाद पांच रन बनाकर ठाकुर की गेंद को विकेटों पर खेल गए। पूरन भी इसके बाद कृष्णा की गेंद पर धवन को कैच दे बैठे जिससे वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। ठाकुर ने अगले ओवर में अकील हुसैन (01) को धवन के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। चहल ने कीमो पॉल और फिर हेडन वाल्श जूनियर (10) को भी स्लिप में धवन के हाथों कैच कराया। उन्होंने जेडन सील्स (00) को गिल के हाथों कैच कराकर भारत को जीत दिलाई।

धवन और गिल के बीच दूसरी बार शतकीय साझेदारी

इससे पहले धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। धवन ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला जबकि गिल ने जेडन सील्स पर चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में सतर्कता दिखाई और 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। गिल ने हेडन वाल्श (57 रन पर दो विकेट) पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि धवन ने भी इस स्पिनर पर चौका मारा। उन्होंने कीमो पॉल की गेंद पर दो रन के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत के रनों का शतक 20वें ओवर में पूरा हुआ। गिल और धवन की श्रृंखला में यह दूसरी शतकीय साझेदारी थी। गिल ने भी सील्स की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धवन हालांकि हेडन वाल्श की गुगली पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और मिड विकेट पर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। धवन इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 22वें बल्लेबाज भी बने।

श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूके

मैच दोबारा शुरू होने पर गिल और अय्यर ने वाल्श के पहले ओवर में ही छक्के जड़ दिए। गिल ने सील्स पर लगातार दो चौके मारे जबकि अय्यर ने होल्डर और अकील हुसैन (43 रन पर एक विकेट) की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। अय्यर हालांकि हुसैन की गेंद पर लांग आन पर पॉल को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। सूर्यकुमार यादव छह गेंद में आठ रन बनाने के बाद वाल्श का दूसरा शिकार बने। इसके कुछ देर बाद दोबारा बारिश आ गई और भारतीय पारी को वहीं समाप्त करना पड़ा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement