Highlights
- भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 2 रनों से हराया
- भारत ने सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
- अक्षर पटेल की करिश्माई पारी से जीता भारत
IND vs WI: सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को पर जीत पूरे भारतीय बैटिंग ऑर्डर की जीत है। इसे यूं समझें कि भारत ने जब 312 रन के लक्ष्य को हासिल किया तब उसके हाथ में सिर्फ 2 विकेट थे और जीत के वक्त इसके सबसे बड़े नायक क्रीज पर मौजूद थे। पोर्ट ऑप स्पेन में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 312 रन का लक्ष्य था। शुरुआत अच्छी नहीं हुई, कप्तान शिखर धवन सिर्फ 13 रन बना सके, सूर्यकुमार यादव भी 9 रन पर पवेलियन लौट गए लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया।
अक्षर पटेल की करिश्माई पारी से जीता भारत
इस मुकाबले में भारत के तीन बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई। तीसरे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर उतरे संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को एक मजबूत बुनियाद दी। लेकिन जिस खिलाड़ी ने भारत को जीत का सेहरा पहनाया, वो थे अक्षर पटेल। अक्षर ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने बिंदास अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम पर बढ़ते दबाव को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया। उन्होंने 27 गेंदों पर 50 रन के आंकड़े को छुआ और इसके बाद पूरी संवेदनशीलत के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। अक्षर जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत को 74 गेंदों पर 107 रन की जरूरत थी। उनके सामने दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पवेलियन लौट गए पर अक्षर डटे रहे। उन्होंने अपनी मैच जिताऊ पारी में 35 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए।
श्रेयस और सैमसन ने लगाए अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने धवन के जल्दी आउट होने के बाद पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि उनके क्रीज पर आने के बाद दूसरे छोर से दो महत्वपूर्ण विकेट गिरे पर उन्होंने अपने नब्ज पर पूरा काबू बनाए रखा। अय्यर ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाते हुए इस मुकाबले में 71 गेंदों पर 63 रन बनाए। उन्होंने संजू सैमसन के साथ 94 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी की। सैमसन ने भी इस अहम मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी उपयोगिता जाहिर कर दी। सैमसन ने 51 गेंदों पर 54 रन बनाए।
यह वेस्टइंडीज में चेज करते हुए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी जीत थी, जिसे अक्षर ने पूरे स्टाइल के साथ दो गेंद शेष रहते छक्का लगाकर हासिल किया।
Koo AppThis is a victory of self belief! Boys are now graduating. Well done #TeamIndia on winning the series. #WIvIND #FanCode #Cricketonkoo - Pragyan Ojha (@pragyanojha) 25 July 2022