Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: विव रिचर्ड्स और गेल जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हुए होल्डर, वनडे में हासिल की यह उपलब्धि

IND vs WI: विव रिचर्ड्स और गेल जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हुए होल्डर, वनडे में हासिल की यह उपलब्धि

होल्डर वेस्टइंडीज के लिए पांचवें खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने वनडे में टीम के लिए 2000 से अधिक और 100 विकेट भी लिए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 06, 2022 16:42 IST
IND vs WI, jason Holder, Viv Richards, Chris Gayle,ODI, IND vs WI, विव रिचर्ड्स, क्रिस गेल, जेसन होल
Image Source : AP jason Holder

Highlights

  • होल्डर वेस्टइंडीज के लिए पांचवें खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने वनडे में टीम के लिए 2000 से अधिक और 100 विकेट भी लिए हैं।
  • होल्डर विव रिचर्ड्स, कार्ल हूपर, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

भारत के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। होल्डर ने लगातार गिरते विकेटों के बीच वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और वनडे क्रिकेट में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा। होल्डर मैच में 71 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 4 छक्के बेहतरीन छक्के लगाए।

इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। होल्डर वेस्टइंडीज के लिए पांचवें खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने वनडे में टीम के लिए 2000 से अधिक और 100 विकेट भी लिए हैं। इस मामले में होल्डर विव रिचर्ड्स, कार्ल हूपर, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे में 2000 से अधिक रन और गेंदबाजी में 100 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs WI : शून्य पर आउट होते ही वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए 125वें मैच के 101वीं पारी में यह कारनामा किया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.74 का रहा है। वहीं इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने अब तक कुल 141 विकेट झटके हैं।

वनडे के अलावा होल्डर वेस्टइंडीज के लिए 53 टेस्ट और 35 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में होल्डर ने बल्लेबाजी में 58.17 की स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए हैं जिसमें 11 अर्धशतक और 1 शतक भी लगा चुके हैं। वहीं इस फॉर्मेट की गेंदबाजी में होल्डर ने 138 विकेट झटके हैं। 

यह भी पढ़ें- क्रिकेटरों की अगुआई में खेल जगत ने दी महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में होल्डर ने 35 मैचों में सिर्फ 262 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने कुल 35 विकेट झटके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement