IND vs WI Dream11 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जाना है। भारतीय टीम ने पहला मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई है, आज अगर भारतीय टीम जीतती है तो सीरीज को अपने कब्जे में कर लेगी, वहीं वेस्टइंडीज की कोशिश है कि आज का मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की जाए। वैसे अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम काफी आगे नजर आती है। अब तक दोनों टीमों के बीच 18 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से 11 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, वहीं वेस्टइंडीज ने छह मैचों में ही कामयाबी हासिल की है। एक मैच ऐसा रहा, जिसका परिणाम नहीं आ सका।
यह भी पढ़ें : IND vs WI : दूसरे टी20 मैच में क्या प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव!
आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो मैच खेला जाना है, उसकी अगर ड्रीम इलेवन टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम के खिलाड़ी आपकी टीम में ज्यादा होने चाहिए, क्योंकि वन डे सीरीज हो या टी20 का पहला मैच हर बार टीम इंडिया ने ही बाजी मारी है। ऐसे में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है। आज के मैच में ड्रीम इलेवन टीम में विकेट कीपर के तौर पर निकोलस पूरन हो सकते हैं, वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव टीम में हो सकते हैं, वहीं वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को भी टीम में रखा जा सकता है। आलराउंडर में कीरोना पोलार्ड, जेसन होल्डर और रोस्टन चेज को रखा जा सकता है। गेंदबाजी में आप अपनी टीम शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को रख सकते हैं। जहां तक कप्तान और उपकप्तान की बात है तो रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं उपकप्तानी के लिए जेसन होल्डर सही च्वाइस हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IND v WI: दूसरे T20I में रोहित और कोहली के पास नंबर-1 बनने का मौका, चहल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
ये हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन टीम
विकेटकीपर : निकोलस पूरन
बल्लेबाज : रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, काइल मेयर्स
आलराउंडर : कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज
गेंदबाजी : शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई
दूसरे टी20 मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, वेंटकेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।