इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया है। वेस्टइंडीज की टीम अभी भारत दौरे पर है और अब तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद उसे तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का मानना है कि वह उनकी टीम अब पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट पर घ्यान देगी और टी20 सीरीज में जीत की कोशिश करेगी।।
आईपीएल नीलामी में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर अच्छी खासी बोली लगी। कुल 14 कैरेबियाई खिलाड़ियों को चुना गया जबकि पोलार्ड, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने पहले ही ‘रिटेन’ कर रखा था।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : CSK के CEO ने बताया कि सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा
पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह (आईपीएल नीलामी) संपन्न हो चुकी है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समय है। जब आईपीएल होगा तो वे उस पर ध्यान देंगे लेकिन हमें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान देना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। ’’
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को खराब फॉर्म में होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वह वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सबसे मोटी कीमत पर बिके। पोलार्ड से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी मोटी कमाई को सही ठहराने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें- भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, जानिए कब और कहां होंगे मैच
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा। जब भी उन्हें अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। ’’