IND vs WI 5th T20I Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का अबा पांचवां और श्रंखला का अंतिम मुकाबला 88 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रेस्ट लिया है और उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम में वापस आए हैं और कप्तानी भी की। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। ईशान किशन लंबे समय बाद टीम में आए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाए। वह महज 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है। अय्यर ने इस मौके का फायदा उठाया और 30 गेंदों पर शानदार फिफ्टी लगाते हुए 40 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। जवाब में रवि बिश्नोई के 4, कुलदीप और अक्षर के 3-3 विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 15.4 ओवर में 100 रनों पर ही समेट दिया। इससे पहले वनडे सीरीज पर भारत ने 3-0 से कब्जा किया था।