Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI 4th T20I Highlights: भारत ने जीता चौथा टी20, सीरीज में कर ली 2-2 की बराबरी

IND vs WI 4th T20I Highlights: भारत ने जीता चौथा टी20, सीरीज में कर ली 2-2 की बराबरी

IND vs WI 4th T20I Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-2 से बराबर कर ली है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 12, 2023 19:27 IST, Updated : Aug 12, 2023 23:44 IST
IND vs WI 4th T20I Highlights
Image Source : INDIA TV IND vs WI 4th T20I Highlights

IND vs WI 4th T20I Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला यूएस के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क फ्लोरिडा में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अब ये सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मुकाबले में मिली हार के बाद दमदार वापसी की है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 179 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को 17 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर चेज कर लिया। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाजों का काफी अहम रोल रहा। 

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने हुए उन्होंने 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी तरफ से शाई होप ने 45 और शिमरॉन हेटमायर ने 61 रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के कारण उनकी टीम ने भारत को एक सम्मानजनक टारगेट दिया। भारत की ओर से पहली पारी में अर्शदीप सिंह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो, वहीं अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किए। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट लेने के साथ-साथ सबसे कम रन भी दिए। कुलदीप ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन खर्च किए।

मैच की दूसरी पारी के बार में बात करें तो टीम इंडिया के सामने 179 रनों का लक्ष्य था। भारत की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपन करने के लिए मैदान पर उतरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर दी। वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी टीम के लिए कुछ खास न कर सका। रोमारियो शेफर्ड ने अंत में एक विकेट को लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गिल ने इस दौरान 77 रन और जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली।

India vs West Indies 4th T20I Scorecard

चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह ने किया ये बड़ा कारनामा, T20 क्रिकेट में हासिल कर लिया ये मुकाम

भारत ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, जानें अब तक कौन-कौन सी टीम ने जीत चुकी ये खिताब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement