Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगले 2 मैचों में 5 विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाल बनेंगे पहले भारतीय

अगले 2 मैचों में 5 विकेट चटकाते ही युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाल बनेंगे पहले भारतीय

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे दो टी20 मैच 12 और 13 अगस्त को खेलने हैं। इस दो मैचों में युजवेंद्र चहल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 12, 2023 6:00 IST, Updated : Aug 12, 2023 7:00 IST
Yuzvendra Chahal
Image Source : GETTY Yuzvendra Chahal And Ravindra Jadeja

India vs West Indies 4th T20: युजवेंद्र चहल की गिनती भारत के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है, जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उनकी गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं है। चहल वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा और पांचवां टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलना है। इन 2 मैचों में युजवेंद्र चहल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय 

युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए 78 टी20 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो मैचों में 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक कोई भी भारतीय T20I मैचों में 100 विकेट पूरे नहीं कर पाया है। 

T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय बॉलर: 

युजवेंद्र चहल- 95 विकेट

भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
हार्दिक पांड्या- 73 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट

इस खिलाड़ी ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

युजवेंद्र चहल 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल 8वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले शाकिब अल हसन, टिम साउदी, राशिद खान, ईश सोढ़ी, लासिथ मलिंगा, शादाब खान और मुस्तफिजुर रहमान ये कारनामा कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने झटके हैं। उन्होंने 117 मैचों में 140 विकेट चटकाए हैं। 

सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी 

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 4 रनों से हार का सामन करना पड़ा था। वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में विंडीज ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी की दम पर भारत ने 7 विकेट से दर्ज की थी। भारत अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आखिरी टी20 मैच हर हाल में जीतना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

Asian Champions Trophy: जापान को रौंदकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब इस टीम से होगा मुकाबला

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद बिना हेड कोच की हो जाएगी टीम इंडिया, साथ नहीं जाएगा ये दिग्गज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement