Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने टीम में किए बड़े बदलाव, संजू सैमसन के इस खिलाड़ी का करवाया डेब्यू

IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने टीम में किए बड़े बदलाव, संजू सैमसन के इस खिलाड़ी का करवाया डेब्यू

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक युवा बल्लेबाज ने डेब्यू किया है। ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा है।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 08, 2023 20:01 IST, Updated : Aug 08, 2023 20:40 IST
Hardik Pandya
Image Source : PTI Suryakumar Yadav And Hardik Pandya

India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया पांच टी20 मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम ने पहला मैच 4 रन और दूसरा मैच 2 विकेट से गंवाया था। इसी वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। तीसरे टी20 मैच में भारत की तरफ से एक स्टार खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है। ये खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर है। 

प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव 

पहले दो टी20 मैचों में ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू  करने का मौका मिला है। वहीं, कुलदीप यादव चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से रवि बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यशस्वी जायसवाल के लिए बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। 

डेब्यू कर रहा ये खिलाड़ी 

यशस्वी जायसवाल को टी20 कैप सूर्यकुमार यादव ने सौंपी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया। आईपीएल के अच्छे खेल की बदौलत ही उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई थी। यशस्वी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 625 रन बनाए, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं। इसके अलावा उन्होंने 32 लिस्ट-ए मैचों में 1511 रन, 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 2111 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। 

यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था और तब उन्होंने अपने पहले मैच में ही तूफानी शतक लगाया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। 

7 साल पहले हारी थी सीरीज 

भारतीय टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज में शुरुआती दो मैच हार चुकी है। इसी वजह से टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए तीसरा टी20 मैच हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2016 में दो टी20 मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। 

तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: 

भारत:  शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार। 

यह भी पढ़ें:

बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी किए इस खिलाड़ी ने जीता था 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड, जानिए नाम

ODI वर्ल्ड कप में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर, किसे मिलेगा मौका? 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement