Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इतने साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हार सकती है टीम इंडिया, हार्दिक सेना के सामने खड़ा हुआ ये संकट

इतने साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हार सकती है टीम इंडिया, हार्दिक सेना के सामने खड़ा हुआ ये संकट

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच 8 अगस्त से खेला जाएगा।

Written By: Govind Singh
Published on: August 08, 2023 6:00 IST
IND vs WI- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs WI

India vs West Indies T20 Series: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले टी20 मैच में भी टीम को 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। अब भारतीय टीम के सामने हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। 

इतने साल पहले हारी थी सीरीज 

टीम इंडिया ने 7 साल पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारी थी, तब भारतीय टीम को 2 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से शिकस्त मिली थी। भारत को पहले मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में केएल राहुल ने शतक लगाया था, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। दूसरे मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। टीम इंडिया ने साल 2017 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेला था, जिसमें विंडीज की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। मौजूदा दौरे पर अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 मैच हार जाती है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 साल बाद टी20 सीरीज हारेगी। 

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और 9 में वेस्टइंडीज की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकला है। 

कप्तान हार्दिक के सामने हैं बड़ा संकट

टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो मैचों में अभी तक सिर्फ तिलक वर्मा ही अर्धशतक ही लगा पाए हैं। तिलक ने पहले मैच में 39 और दूसरे मैच में 51 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वहीं, ईशान किशन और शुभमन गिल टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत नहीं दिला पाए। टीम इंडिया के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने बड़ा संकट है। तीसरे टी20 में इन बल्लेबाजों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। तभी टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement