Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा, हार्दिक की कप्तानी में हुआ कमाल

टीम इंडिया ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा, हार्दिक की कप्तानी में हुआ कमाल

IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरा वनडे मैच जीतने के लिए 352 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों की मदद से ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Written By: Govind Singh
Published on: August 02, 2023 0:34 IST
IND vs WI- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs WI

India vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 352 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया। मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और एक ऐसा कमाल किया है, जो इससे पहले टीम इंडिया ने नहीं किया था। 

भारतीय टीम ने किया ये कमाल 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का स्कोर बनाया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने 350 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है और किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया है। साल 2005 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 350 रनों का टारगेट बनाया था, तब भी किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया था। 

भारत के लिए बिना शतक लगे किसी वनडे मैच में सर्वाधिक स्कोर: 

351/5 बनाम वेस्टइंडीज- 2023

350/6 बनाम श्रीलंका- 2005
349/7 बनाम पाकिस्तान- 2004
348/5 बनाम बांग्लादेश- 2004

इन खिलाड़ियों ने की शानदार बल्लेबाजी 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया को 143 रनों की मजबूत शुरुआत दी। ईशान ने 77 रन, शुभमन गिल ने 85 रन, संजू सैमसन ने 51 रन, हार्दिक पांड्या ने 70 रन और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा ने 8-8 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया ने 351 रनों का पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत का वेस्टइंडीज की धरती पर ये सबसे बड़ा स्कोर है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर: 

351/5 - टरूवा, साल 2023
339/6 - किंग्स्टन, साल 2009 
312/8 - पोर्ट ऑफ स्पेन में, 2022
311/7 - पोर्ट ऑफ स्पेन, 2013 
310/5 - पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement