Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI : दूसरे टी20 मैच में क्या प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव!

IND vs WI : दूसरे टी20 मैच में क्या प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव!

भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं वेस्टइंडीज के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम वन डे सीरीज भी बुरी तरह से हार चुकी है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 18, 2022 15:43 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India

IND vs WI 2nd T20i Updates : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मैच शानदार तरीके से जीता है। अ​ब भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं वेस्टइंडीज के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम वन डे सीरीज भी बुरी तरह से हार चुकी है। भारतीय टीम का मनोबल इस वक्त सातवें आसमान पर है। भारतीय टीम आज की सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी, लेकिन सवाल ये है कि पहले मैच में जो प्लेइंग इलेवन उतरी थी, उसमें कोई बदलाव देखने के लिए मिल सकता है या नहीं। 

यह भी पढ़ें : IND v WI: दूसरे T20I में रोहित और कोहली के पास नंबर-1 बनने का मौका, चहल के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच छह विकेट से अपने नाम किया था। वैसे तो दूसरे मैच की प्लेइंग इलवेन में कोई बदलाव की संभावना नजर नहीं आती, लेकिन हो सकता है कि इस मैच में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड को मौका दिया जाएगा, उनकी जगह बाहर कौन हो सकता है, तो इसका जवाब है कि ईशान किशन को हो सकता है कि बाहर ​बैठना पड़े। पहले मैच में ईशान किशन ने बल्लेबाजी तो अच्छी की थी, लेकिन उस तरह की नहीं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने 42 गेंद पर 35 रन की पारी खेली थी। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें इस मैच में रेस्ट दिया जाए और अच्छा खेल रहे रुतुराज गायकवाड को मौका दिया जाए। दूसरे बदलाव के बात करें तो दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका​ दिया जा सकता है। पहले मैच में दीपक चाहर की बल्लेबाजी तो नहीं आई, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन ओवर में 28 रन देकर​ एक विकेट अपने नाम​ किया था। ऐसे में हो सकता है कि प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर जगह बनाने में कामयाब हो जाएं। इसके अलावा और किसी भी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत और वेंकटेश अय्यर की जगह करीब करीब पक्की है। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : IND v WI: कप्तान रोहित ने बताई पहले T20I में श्रेयस अय्यर के बाहर बैठने के पीछे की वजह

दूसरे टी20 मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, वेंटकेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement