Highlights
- भारत वेस्टइंडीज के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच
- भारत ने पहले मैच में विंडीज को हराकर बनाई 1-0 की बढ़त
- भारत की प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं
IND vs WI 2nd ODI: भारतीय टीम रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन एंड कंपनी की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। पिछले मैच में भारतीय टीम के हर डिपार्टमेंट ने शानदार प्रदर्शन किया था।
भारतीय टॉप ऑर्डर रहेगा बरकरार
धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के बीच 119 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई थी। धवन ने सर्वाधिक 97 रन बनाए जबकि गिल ने 53 गेदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 54 रन बनाए। यानी भारतीय टॉप ऑर्डर सुपरहिट रही। अगले मैच में भी टीम के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव 13 के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अलगे मैच में उनका टीम में होना तय माना जा रहा है।
मिडिल ऑर्डर को मिल सकता है एक और मौका
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि स्टार्ट सबको मिला लेकिन वे इसे बड़ी पारी में कंवर्ट नहीं कर सके। संजू सैमसन भी टीम में मिले मौके को नहीं भुना सके, 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दीपक हुड्डा ने छठे नंबर पर आकर 27 रन जोड़े। रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की। टीम इंडिया को पिछले मैच में मिली जीत के बाद संभव है कप्तान धवन और टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव करने से परहेज करे।
बॉलिंग अटैक में बदलाव मुमकिन
सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर बाकी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि युजवेंद्र चहल ने भी दो विकेट चटकाए। प्रसिद्ध इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी लाइन लेंथ से संघर्ष करते दिखे थे। ऐसे में, अगले मैच में उनकी जगह आवेश खान या अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पेटल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान/अर्शदीप सिंह।