Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान हार्दिक ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा-वर्ल्ड कप के लिए करना होगा ये काम

कप्तान हार्दिक ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा-वर्ल्ड कप के लिए करना होगा ये काम

IND vs WI: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Govind Singh
Published : Jul 30, 2023 7:05 IST, Updated : Jul 30, 2023 9:07 IST
Hardik Pandya
Image Source : AP Suryakumar Yadav And Hardik Pandya

India vs West Indies 2nd ODI: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। इस मैच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने खुद और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया था। वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये हार चौंकाने वाली है। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया और उन्होंने हार की वजह बताई है।

हार्दिक पांड्या ने कही ये बात 

मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की, जैसी हमें करनी चाहिए थी। पहली पारी की तुलना में विकेट काफी बेहतर हो गया था। निराशा हुई है, लेकिन बहुत कुछ सीखने को मिला है। ओपनर्स ने जिस तरह की बैटिंग की और ईशान किशन जैसे खेल रहा है, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अहम है। शार्दुल ठाकुर ने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

वर्ल्ड कप के लिए करना होगा ये काम 

हार्दिक पांड्या ने आगे बोलते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के शाई होप ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने धैर्य बनाए और जीत हासिल कर ली। मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं। वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने में मुझे और ओवर फेंकने होंगे। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा। अब हमारा टेस्ट होगा, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर है। अगला मैच दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक होगा। 

भारतीय टीम को मिली हार 

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 55 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शुभमन गिल ने 34 रन बनाए, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भारत ने विंडीज को जीतने के लिए 182 रनों का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान होप ने 63 रन और केसी कार्टी ने 48 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट और कुलदीप यादव के खाते में 1 विकेट गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement