Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया हो जाए सावधान! इस मैदान पर भारत को पहली जीत का इंतजार

IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया हो जाए सावधान! इस मैदान पर भारत को पहली जीत का इंतजार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। कैरेबियन लैंड पर टीम इंडिया की यह 13वीं टेस्ट सीरीज है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: July 09, 2023 14:31 IST
IND vs WI, test series- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और क्रेग ब्रेथवेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत को पहली जीत का इंतजार है। साल 2011 में इससे पहले टीम इंडिया ने यहां इकलौता टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में टीम इंडिया को जीत नहीं मिल पाई थी। ऐसे में रोहित की सेना इस मैदान पर भारत को पहली जीत दिलाने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज में यह अपनी 13वीं टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इससे पहले 12 में से सात सीरीज यहां मेजबान कैरेबियाई टीम जीती है और पांच सीरीज भारत ने जीती हैं।

डोमिनिका में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

आपको बता दें कि डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2011 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था। उस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा ने पांच विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज को 204 रन पर समेट दिया था। इसके बाद अभिनव मुकुंद, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना और एमएस धोनी के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 347 रन बनाए थे। फिर दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने वापसी करते हुए चंद्रपॉल और कर्क एडवर्ड्स के शतक की बदौलत 322 रन बनाए और भारत को मिला जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य। टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 94 रन बना लिए थे। लेकिन यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल से भारत अजेय

  1. साल 2002-03: भारत 2-0 से सीरीज जीता 

  2. साल 2006: भारत 1-0 से सीरीज जीता 

  3. साल 2011: भारत 1-0 से सीरीज जीता 

  4. साल 2011-12: भारत 2-0 से सीरीज जीता 

  5. साल 2013-14: भारत 2-0 से सीरीज जीता 

  6. साल 2016: भारत 2-0 से सीरीज जीता 

  7. साल 2018-19: भारत 2-0 से सीरीज जीता 

  8. साल 2019: भारत 2-0 से सीरीज जीता 

वेस्टइंडीज का पलड़ा भारत के ऊपर भारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ 22 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 46 मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टेस्ट मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। वहीं वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत मिली है। इतना ही नहीं 16 मैच टीम इंडिया यहां हारी और 26 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें:-

एशियन गेम्स के लिए चुना गया भारत का स्क्वॉड, जानें किसे मिली टीम में जगह

टी20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ स्क्वॉड से बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement