Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI 1st T20I: युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने किया डेब्यू, पहले टी20 के प्लेइंग XI में मिली जगह

IND vs WI 1st T20I: युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने किया डेब्यू, पहले टी20 के प्लेइंग XI में मिली जगह

21 साल के रवि बिश्नोई पहली बार भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं। विश्नोई को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कैप सौंपी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 16, 2022 19:45 IST
Young leg-spinner Ravi Vishnoi with Debut cap- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI Young leg-spinner Ravi Vishnoi with Debut cap

Highlights

  • युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया
  • विश्नोई को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कैप सौंपी

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। विश्नोई को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कैप सौंपी।  BCCI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर विश्नोई को बधाई दी है।

 BCCI की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, "टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार रवि बिश्नोई को बधाई"। 21 साल के रवि बिश्नोई पहली बार भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहचान हासिल करने वाले रवि ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया था। रवि ने  2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किया था। इसके साथ ही आईपीएल भी रवि बिश्नोई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विश्नोई ने आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए अब तक 23 मुकाबलों में 24 विकेट झटके हैं। बता दें कि विश्नोई इस बार लखनऊ फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement