Highlights
- युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला
- वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया
- विश्नोई को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कैप सौंपी
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। विश्नोई को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कैप सौंपी। BCCI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर विश्नोई को बधाई दी है।
BCCI की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, "टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार रवि बिश्नोई को बधाई"। 21 साल के रवि बिश्नोई पहली बार भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहचान हासिल करने वाले रवि ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया था। रवि ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किया था। इसके साथ ही आईपीएल भी रवि बिश्नोई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विश्नोई ने आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए अब तक 23 मुकाबलों में 24 विकेट झटके हैं। बता दें कि विश्नोई इस बार लखनऊ फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे।