भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब गुरुवार 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला तरोबा के उसी मैदान पर होगा जहां तीसरा वनडे खेला गया था। इस मैदान पर टीम इंडिया ने ठीक एक साल पहले एकमात्र टी20 मैच खेला था जिसमें उसने 68 रनों से वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज की थी। उस मैच में भारतीय टीम 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था और कप्तान रोहित शर्मा ने उस मैच में 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली थी। पर इस बार रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं और कप्तान हैं हार्दिक पांड्या। इसके अलावा इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें से दो ने टेस्ट सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
यह दो खिलाड़ी टी20 डेब्यू के लिए तैयार
दरअसल हम बात कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार की। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद अगले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने दो विकेट लेकर अपने करियर का शानदार आगाज किया था। उसके बाद वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में मुकेश को मौका मिला और रेड बॉल के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब बारी है टी20 सीरीज की जहां यह दोनों खिलाड़ी डेब्यू करने के लिए तैयार माने जा सकते हैं। आईपीएल 2023 के बाद ही इन दोनों का टीम इंडिया में चयन हुआ था।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को करना होगा इंतजार
जहां यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को पहले टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं पहली बार टीम इंडिया में चुने गए मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को अपने मौके का इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या को जोड़कर टीम के पास 7 बल्लेबाज हैं। जिसमें से 6 का हम पहले वनडे में खेलना तय मान सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल के साथ युजवेंद्र चहल टी20 सीरीज में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक/आवेश खान, मुकेश कुमार को पेस बैट्री की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसे में कुछ मैचों तक तिलक वर्मा को इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन पांच मैचों की सीरीज है अगर टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतती है और हार्दिक वर्कलोड के चलते रेस्ट करते हैं तो तिलक के लिए सीरीज के बीच में डेब्यू का मौका बन सकता है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।