IND vs WI 1st T20I HIGHLIGHTS:
भारत ने वेस्टइंडीज को 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले मैच में 68 रनों से हराया। भारत के 190 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, वे खाता तक नहीं खोल सके। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी एक के बाद एक 14 और एक रन बनाकर पवेलियन के लिए कूच कर गए। कप्तान रोहित शर्मा ने डटकर बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया। बाद के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बना लिए। जवाब में वेस्टइंडीज को शुरुआत से ही झटके लगने शुरुर हो गए। काइल मायर्स को 15 के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने चलता किया। भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, जिन्होंने जेसन होल्डर को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया। तीसरे नंबर पर आउट होने वाले खिलाड़ी थे शामरा ब्रुक्स जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। चौथा विकेट कप्तान निकोलस पूरन का गिरा। पूरन का विकेट आर अश्विन ने चटकाया। इसके बाद कैरेबियाई बल्लेबाजों के आउट होने का क्रम आखिर तक जारी रहा।