Highlights
- टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान
- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच आज
- वनडे सीरीज में भारत ने किया था क्लीन स्वीप
IND vs WI, 1st T20 Probable XI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीतकर मेजबान टीम को जोरदार पटखनी दी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला को क्लीन स्वीप किया।
भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को भी उसी के घर में पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में हराया था। ऐसे में टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पसंदीदा नजर आ रही है। उसे अब उसके सीनियर खिलाड़ियों का भी साथ मिलेगा। ऐसे में मेहमान टीम और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी।
जडेजा के खेलने पर कन्फ्यूजन
टी20 सीरीज में हालांकि भारतीय टीम में बड़े स्तर पर बदलाव होगा। वनडे सीरीज के हीरो रहे शुभमन गिल, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। भले ही कई सीनियर खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं, बावजूद कईयों के खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इनमें टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेलने पर अभी भी तस्वीर साफ नहीं हुई है। वह चोट के कारण वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे। वहीं टीम के उपकप्तान केएल राहुल के कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उनका भी खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा पहले टी20 में किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे। फिलहाल आइए जानते हैं कि भारत की तरफ के कौन-कौन से खिलाड़ी आज के मैच में उतर सकते हैं...
सलामी बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की थी और इस बार भी यहीं दोनों टीम की ओपनिंग जोड़ी हो सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर:
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में दीपक हुड्डा मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह ले सकते हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या भी तेजी से रन बनाने के लिए तैयार रहेंगे।
गेंदबाज:
रवींद्र जडेजा अगर इस मैच में फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह अक्षर पटेल का खेलना तय है। वहीं युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी में रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल का खेलना भी तय है। अर्शदीप सिंह की चोट पर कोई अपडेट नहीं है ऐसे में आवेश खान को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल
भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह