भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद रोहित सेना की निगाहें वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। भारतीय टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह मिली है। इनमें से सिर्फ दो ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
भारतीय टीम में मौजूद हैं ये 4 स्पिनर्स
1. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है। जडेजा का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय लग रहा है, क्योंकि वह बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। फील्डिंग में उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 174 वनडे मैचों में 2526 रन बनाए हैं और 191 विकेट झटके हैं।
2. अक्षर पटेल
पिछले कुछ समय से जब भी रवींद्र जडेजा चोटिल हुए हैं। अक्षर पटेल ने ऑलराउंडर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अक्षर स्टार जडेजा की जगह खेलने उतरे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इसी वजह से वह वनडे में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने भारत के लिए 51 वनडे मैचों में 58 विकेट हासिल किए हैं।
3. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खेला था, लेकिन पहले वनडे से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। उन्होंने भारत के लिए 75 टी20 मैचों में 91 विकेट अपने नाम किए हैं।
4. कुलदीप यादव
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जब अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में दो हैट्रिक ली हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 81 वनडे मैचों में 134 विकेट अपने नाम किए हैं।