Highlights
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज
- टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शिखर धवन
- रोहित-विराट समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को मिला है आराम
IND vs WI 1st ODI LIVE STREAMING: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार (22 जुलाई) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज को भी उसके घर में हराना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम की अगुआई इस बार रोहित शर्मा नहीं बल्कि उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारत अपनी सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेलेगा, ऐसे में उसके पास अपने बेंच स्ट्रेंथ को परखने का एक अच्छा मौका होगा। उधर मेजबान टीम की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद वह वापसी करने को बेताब होगी। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 22 जुलाई यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह अहम मुकाबला?
दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा जबकि पहली गेंद शाम के सात बजे में डाली जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैन कोड डॉट कॉम पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें और रिकॉर्ड्स www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत:
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज:
निकोलस पूरण (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।