Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI 1st ODI: टेस्ट के बाद अब वनडे की बारी, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मैच

IND vs WI 1st ODI: टेस्ट के बाद अब वनडे की बारी, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से तीन वनडे मुकाबले खेले जाने है। इस सीरीज के शुरू होने पहले इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में पूरी जानकारी जानें।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 26, 2023 22:32 IST, Updated : Jul 27, 2023 6:14 IST
IND vs WI
Image Source : GETTY भारत बनाम वेस्टइंडीज

IND vs WI 1st ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता था। वहीं वनडे सीरीज के लिए भी अब टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के मुकाबले टीम इंडिया इस सीरीज में भी काफी मजबूत नजर आ रही है। रोहित शर्मा इस सीरीज में भी नए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। टेस्ट सीरीज की तरह यह सीरीज भी भारतीय समयनुसार देर रात खेली जाएगी। ऐसे में इस सीरीज के पहले मैच के शुरू होने से पहले आइए एक नजर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारियों पर डालें।

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच किस तारीख को खेला जाएगा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई, गुरुवार को खेला जाएगा।

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा।

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई गुरुवार को भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

  • कौन से टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच का प्रसारण करेंगे?

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच भारत में दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखा जा सकता है?

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच भारत में फैनकोड ऐप और JioCinema ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जहां जियो पर आप इसे फ्री में देख सकते हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement