तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन होल्डर के अर्धशतक से 43.5 ओवर में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट के नुकासन पर 178 रन बना लिए। भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में यह 1000वां मैच भी था।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन : शे होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शमार ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, कायरन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन ऐलेन, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, केमार रोच, अल्जारी जोसेफ