IND vs USA Match Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में संयुक्त मेजबान अमेरिका और भारत के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। भारत और यूएसए के अलावा इस मैच पर पाकिस्तान टीम की भी नजरें रहने वाली हैं। भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में उन्होंने आयरलैंड को मात दी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ करीबी जीत हासिल की थी। वहीं अमेरिकी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। यूएसए ने पहले कनाडा तो उसके पाकिस्तान की टीम को मात देने के साथ सभी को जरूर चौंका दिया था। अब ग्रुप ए में शामिल दोनों टीमों में से जो भी इस मैच को जीतने में कामयाब होगी वह सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर लेगी। ऐसे में सभी की नजरें एकबार फिर से न्यूयॉर्क मैदान की पिच पर टिकी हुई हैं।
पहले से थोड़ा बेहतर हुई पिच, लेकिन रन बनाना अब भी मुश्किल
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक यहां पर अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है तो वहीं 4 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। इस स्टेडियम में शुरुआती मैचों के दौरान पिच पर काफी असमान उछाल देखने को मिला था लेकिन पिछले कुछ मैचों में पिच पहले से थोड़ा बेहतर हो गई है। हालांकि इसके बावजूद बल्लेबाजों के लिए यहां पर रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं हुआ है। टॉस काफी अहम भूमिका अदा कर रहा है जिसमें इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रही है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का फायदा उठाया जा सके। न्यूयॉर्क में पहली पारी का औसत स्कोर 107 रनों का है।
कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम का हाल
भारत और यूएसए के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान न्यूयॉर्क के मौसम को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें पूरा मैच होने की उम्मीद है। इस ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम जहां 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है तो वहीं यूएसए की टीम भी इतने ही अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम कनाडा के खिलाफ अपना तीसरा मैच जीतने के बाद अब 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें
कनाडा के खिलाड़ी का बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा और गेल के साथ बना खास लिस्ट का हिस्सा
मोहम्मद रिजवान ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम, T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा