IND vs UAE, U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का सामना आज मेजबान यूएई से शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर था, जिसमें दोनों ही टीमों की नजरें सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करने पर थी। इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 44 ओवर्स में टीम 137 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते यूएई की टीम का एक भी प्लेयर अर्धशतक लगाने में भी कामयाब नहीं हो सका। भारत की तरफ से युद्धाजीत गुहा ने 3 जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के जीत दिलाकर वापस लौटे। वैभव के बल्ले से 76 जबकि आयुष के बल्ले से 67 रनों की पारी देखने को मिली।