IND-W vs SL-W: India vs Sri Lanka Women's Asia Cup 2024 Highlights: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच आज महिला टी20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला दांबुला के स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 60 रनों की जहां पारी खेली तो वहीं ऋचा घोष ने 30 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में काशवी दिलहारी ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं श्रीलंका की टीम ने 166 रनों के टारगेट का शानदार तरीके से पीछा करते हुए मैच को 18.4 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर अपने नाम करने के साथ पहली बार महिला एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने में सफलता हासिल की। फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने जहां 43 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली तो वहीं हर्षिता समराविक्रमा के बल्ले से 51 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।