IND vs SL Series : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 खत्म हो चुका है और अब बारी मिशन 2023 में जुटने की है। साल की शुरुआत में ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज में तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच तीन जनवरी को होगा। हालांकि अभी तक सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को यानी 27 दिसंबर को किया जा सकता है। इस बीच ताज्जुब की बात ये है कि भारतीय टीम का चयन पहले वाली सेलेक्शन कमेटी करेगी, जिसकी अध्यक्षता चेतन शर्मा करेंगे। यानी जिस कमेटी को बीसीसीआई ने बर्खास्त कर दिया था, वही कमेटी एक बार फिर टीम को चुनने का काम करेगी। बताया जाता है कि इसका कारण ये है कि अभी तक बीसीसीआई की ओर से नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या पूरे दौरे के लिए टीम चुनी जाएगी या फिर केवल एक सीरीज के लिए टीम का ऐलान होगा।
जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की हो सकती है भारतीय टीम में वापसी
इस बीच खबर ये भी आ रही है कि टीम इंडिया के दो मैच विनर प्लेयर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एनसीए से अगर उन्हें फिटनेस सार्टिफिकेट मिल जाता है तो फिर चयन समिमि उनके नाम पर भी विचार कर सकती है। खबरें हैं कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया जा सकता है। सीरीज में पहले टी20 मैच ही होंगे। लेकिन अभी ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि रोहित शर्मा इस सीरीज में होंगे या नहीं। रोहित शर्मा इस वक्त चोटिल हैं। रोहित बांग्लादेश टूर के दौरान दूसरे वन डे में चोटिल हो गए थे, उसके बाद वे वापस मुंबई लौट आए थे। उन्होंने न तो आखिरी वन डे खेला और न ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश गए। लेकिन अब उनकी चोट पर क्या अपडेट है, अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता।
हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है टी20 सीरीज में कप्तानी
इस बीच हो सकता है कि हार्दिक पांड्या टी20 की कप्तानी करते हुए दिखाई दें और उसके बाद जब वन डे सीरीज का आगाज हो तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी करें। हालांकि इस पूरे मामले से पर्दा तभी हटेगा, जब सेलेक्शन कमेटी नई टीम का ऐलान कर देगी। पहले से ही माना जा रहा था कि अगले साल से भारतीय टीम में काफी बदलाव नजर आएंगे, अब इसकी शुरुआत होने की घड़ी करीब आ गई है, लेकिन इससे पहले सस्पेंस बना हुआ है। देखना होगा कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी भारतीय टीम में क्या कुछ बदलाव करती है।