IND vs SL : टीम इंडिया अब श्रीलंका के साथ वन डे सीरीज खेलने जा रही है। तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार दस जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा का ये पहला वन डे मैच साल 2023 का होगा। इस बीच वन डे मैच से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की और सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने यहां तक कि ये भी बता दिया कि सीरीज के पहले मैच में उनके साथ ओपनिंग के लिए कौन सा खिलाड़ी उतरेगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे अभी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की बात नहीं सोच रहे हैं।
इशान किशन बैठेंगे बाहर, शुभमन गिल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग
भारत बनाम श्रीलंका वन डे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले यानी सोमवार को कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम एक दिवसीय सीरीज में इशान किशन को नहीं खेला पाएंगे, क्योंकि शुभमन गिल को हम पर्याप्त मौके देना चाहते हैं। वन डे सीरीज के लिए इस बार शिखर धवन का सेलेक्शन नहीं किया गया है। रोहित शर्मा के अलावा ओपनिंग के लिए भारत के पास दो ऑक्शन हैं। इशान किशन और शुभमन गिल। वैसे माना जा रहा था कि रोहित शर्मा राइट हैंड बैट्समैन हैं, इसलिए हो सकता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन उनके साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दें, लेकिन अब रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले ही साफ कर दिया है कि शुभमन गिल उनके साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरेंगे और इशान किशन का पत्ता साफ हो गया है। रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन उनका वन डे सीरीज से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हमें उनको लेकर सावधान भी रहना होगा, ताकि उनकी चोट फिर से न उबर आए।
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल अभी नहीं छोड़ेंगे
रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि वे अभी टी20 फॉर्मेट छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यानी वे इससे संन्यास नहीं लेंगे। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, ऐसे में माना जा रहा था कि अब टी20 इंटरनेशनल में उनकी जगह नहीं बन पाएगी। क्योंकि हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी दी गई थी। अब इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी, उसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है, देखना होगा कि टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की वापसी होती है या फिर नहीं।