Highlights
- टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खेलेगी टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा टेस्ट मैच बेंगलोर में खेला जाएगा
- कोहली की हो रही है टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर श्रीलंका का सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर दिया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए गए थे। पूर्व कप्तान विराट कोहली, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया था। हालांकि दिक्कत तब बढ़ गई, जब दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद भी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज के तीनों मैच बड़े अंतर से अपने नाम किए।
पहला और दूसरा दोनों टेस्ट होंगे बहुत खास
टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज की बारी है। दोनों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मोहाली में होगा, वहीं दूसरा मैच बेंगलोर में खेला जाएगा। ये दोनों ही मैच काफी खास हैं। मोहाली टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा, यानी वे टेस्ट शतक पूरा करने जा रहे हैं। वहीं बेंगलोर में होने वाला दूसरा टेस्ट डे नाइट टेस्ट होगा, ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस लिहाज से दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे। लंबे समय बाद एक बार फिर भारत में टेस्ट सीरीज की वापसी हो रही है।
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच : चार से आठ मार्च : मोहाली : सुबह 9:30 बजे से
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च : बेंगलोर : दोपहर 12:30 बजे से
टेस्ट सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के आधार पर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।