Indian team for the T20 series vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी20 टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के ही हाथ में होगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर रिषभ पंत को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टेस्ट और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। संजू सैमसन को एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वे विकेट कीपर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में होगा, वहीं सीरीज का आखिरी मैच 27 फरवरी को होगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चार मार्च से शुरू होगा, वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 मार्च से शुरू होगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20 मैचों की सीरीज का प्रोग्राम
पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला
टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रोग्राम
पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु