Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप नहीं! कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को माना दूसरे मैच की जीत का असली हीरो

प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप नहीं! कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को माना दूसरे मैच की जीत का असली हीरो

IND vs SL: दूसरे मैच की जीत के बाद कप्तान रोहित ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। रोहित ने इस खिलाड़ी को जीत का असली हीरो भी माना।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jan 12, 2023 22:55 IST, Updated : Jan 12, 2023 22:55 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

IND vs SL: भारत ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। इस मैच में पिच पर रुककर केएल राहुल ने टीम को जीत दिला दी। इस मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। 

राहुल की पारी से खुश थे रोहित

रोहित ने केएल राहुल की तारीफ की, जिनके शामिल होने से सूर्यकुमार यादव और किशन को अंतिम 11 से बाहर रखा गया। इस कम स्कोर वाले मुकाबले में राहुल की 103 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी निर्णायक रही और भारतीय कप्तान इससे काफी खुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह करीबी मैच था लेकिन इस तरह के मैच आपको काफी कुछ सिखाते हैं। केएल अब लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि एक अनुभवी बल्लेबाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है। ’’

रोहित टीम में करेंगे बदलाव?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि वो मानते हैं कि शीर्ष 6 बल्लेबाजी क्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने से विविधता आएगी लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह सिर्फ इसे करने के लिए फॉर्म में चल रहे अपने कुछ बल्लेबाजों को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। भारत ने गुरुवार को यहां कम स्कोर वाले दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली लेकिन शीर्ष 6 में केवल दाएं हाथ के बल्लेबाज होने से इस ‘लाइन-अप’ का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को बेंच पर बिठाया गया क्योंकि टीम प्रबंधन शुभमन गिल को 2022 में निरंतरता दिखाने के लिए ज्यादा मौका देना चाहता था। रोहित ने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाए हैं। ’’ इस तरह उन्होंने इस बात को नहीं छुपाया कि किशन को अपने मौके का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आदर्श रूप से हम एक बायें हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे लेकिन हमें अपने दायें हाथ के बल्लेबाजों के स्तर के बारे में पता है और हम इस समय इससे काफी सहज भी हैं। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement