Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL Series के लिए जान लीजिए पूरी टीम, नोट कीजिए शेड्यूल

IND vs SL Series के लिए जान लीजिए पूरी टीम, नोट कीजिए शेड्यूल

भारतीय टीम का पहला मुकाबला लखनऊ में होगा, इसके बाद दो टी20 मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, वहीं टेस्ट के लिए भी टीम की घोषणा हो गई है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 21, 2022 19:19 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

IND vs SL Series Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खत्म हो गई है। अब टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ मुकाबला करना है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच होंगे, वहीं इसके बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला लखनऊ में होगा, इसके बाद दो टी20 मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, वहीं टेस्ट के लिए भी टीम की घोषणा हो गई है। श्रीलंका ने भी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी 11 साल बाद खेलेगा आईपीएल, पाकिस्तान को चटाई थी धूल

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (उपकप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आसियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन)।

यह भी पढ़ें : भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से सनराइजर्स हैदराबाद खुश, CSK के लिए मुश्किल

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल 

टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल 

पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement